Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिक्षक की लूटी गयी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार

शिक्षक की लूटी गयी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक अजीत सिंह पुत्र कृष्णपाल कुशवाह के घर में बदमाशो ने एसओजी बनकर डकैती डाल ली और गृह स्वामी सहित चार को गोली मारकर फरार हो गये थे| घटना के 6 ,महीने बाद पुलिस ने लूटी गयी बंदूक सहित एक आरोपी को दबोच लिया है|
विदित है कि बीते 21 फरवरी को गैसिंगपुर के एक निजी विधालय में शिक्षक अजीत कुशवाह अपनी 22 वर्षीय पुत्री आकांक्षा, 20 वर्षीय वर्षा और 18 वर्षीय पुत्र मानू के साथ एक कमरे में सो रहे थे| बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान सभी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था| बदमाश बंदूक के साथ ही साथ नकदी व जेबरात भी लूट ले गये थे| एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया की घटना के आरोपी वीर सिंह शाक्य पुत्र विश्राम सिंह निवासी भैसरौली भोगांव मैनपुरी को गिरफ्तार कर उसके पास से डीबीबीएल बंदूक 12 बोर व 4 जिंदा कारतूस सहित बरामद कर ली| कोतवाल राजेश पाठक व स्वाट टीम प्रभारी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments