Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नेताओ ने मंच से बीजेपी सरकार को कोसा

सपा नेताओ ने मंच से बीजेपी सरकार को कोसा

फर्रूखाबाद: समाजवादी पार्टी ने क्रांति दिवस पर देश बचाओ-देश बनाओ संगोष्ठी में नेताओ ने बीजेपी को जमकर कोसा और आने वाले 2019 के चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर करने की भी हुंकार भरी|

ठण्डी सड़क स्थित नवभारत सभाभवन में छविराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने अपने प्रमुख संबोधन में कहा कि गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस विधायकों पर करोड़ों खर्च करके तोड़ने का प्रयास किया। उसके वाबजूद भी कांग्रेस का प्रत्याशी अहमद पटेल सांसद निर्वाचित हुये और भाजपा का प्रत्याशी हार गया। भाजपा सरकार में आलू किसान बर्बाद है और जनता हर तरफ से तिराही-तिराही कर रही है। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जब सपा सत्ता में नहीं होती तो हममे एकता ज्यादा होती। योगी सरकार में दिन-दहाड़े मेरापुर के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका प्रशासन ने जल्द खुलासा न किया तो आन्दोलन होगा।

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा वाले सबसे ज्यादा झूठे और मक्कार है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में नेस्तनाबूत कर देंगे। महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि युवा पूरी तरह से सपा के साथ आ गया है| बीजेपी ने जिस तरह से केंद्र व प्रदेश में आम जनता का सुखचैन खोया है इसका खामियाजा भुगतने के लिये बीजेपी तैयार रहे| जनता आने वाले 2019 के चुनाव में इसका जबाब देगी| जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि हम प्रेदश सरकार के खिलाफ जोरदार आन्दोलन चलाना चाहते है। इसके लिये 22 अगस्त के बाद पूरे जिले में पद यात्रा पार्टी निकालेगी।

संगोष्ठी को चाँद मोहम्मद खां, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, रामशर कठेरिया, महासचिव समीर यादव, सुबोध यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, मंदीप यादव, ओमप्रकाश शर्मा, नाजिम, दलगंजन सिंह, नवरंग सिंह, मनमोहन मिश्रा, आकिल खां,सहित सैकड़ों सपाईयों ने संगोष्ठी में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments