Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभारी मंत्री के जाते ही नेताओ का रक्तदान से किनारा

प्रभारी मंत्री के जाते ही नेताओ का रक्तदान से किनारा

फर्रुखाबाद: प० दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के बीजेपी का रक्त दान शिविर अपने लक्ष्य से काफी पीछे रहा| रक्तदान करने में पदाधिकारीयों ने पूरी तरह किनारा कर लिया| कुछ लोगो ने रक्त दिया भी लेकिन संखया खीचतान कर लगभग 50 लोगो तक ही जा सकी|बीजेपी के रक्तदान शिविर के लिये प्रत्येक मंडल से 10 लोगो को रक्तदान करने के निर्देश मंडल अध्यक्षों को दिये गये थे| इसके हिसाब से लगभग 150 लोगो के द्वारा रक्तदान करने की सम्भावना जतायी जा रही थी| लेकिन जब केबल 50 लोगो ने ही रक्तदान किया तो पदाधिकारियो में पार्टी की निष्ठां को साफ प्रगट कर दिया|

जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ फीताकाटकर किया| उन्होंने प०दीनदयाल उपाध्याय रक्त समूह निर्देशिका का विमोचन भी किया|इसके बाद रक्तदान शिविर के जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौर, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, दीपक दुबे, कुलदीप दुबे सहित लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, चेयरमैंन विजय गुप्ता, रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता,रामवीर शुक्ला,शिवांग रस्तोगी, रानू दीक्षित आदि मौजूद रहे|
भरे फार्म छोड़ भागे कार्यकर्ता
जिस समय मंत्री चेतन चौहान रक्तदान शिविर में मौजूद थे उस समय एकांश पटेल व लालू गंगवार ने अपना रक्तदान फ़ार्म भरा लिया| 8 व 9 नम्बर पर उन्हें रक्तदान करना था लेकिन वह मंत्री के जाते ही खिसक गये| जो चर्चा का विषय बना रहा|

जिला रक्तदान प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि सभी मंडलो से 10 कार्यकर्ताओ को रक्तदान करना था लेकिन मंत्री के जाने से वह रक्त दान नही कर सके|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments