Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाम्प्रदायिक विवाद की फर्जी सूचना देने में एक गिरफ्तार

साम्प्रदायिक विवाद की फर्जी सूचना देने में एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के असगर रोड पर हिन्दू-मुस्लिम दंगे की फर्जी सूचना देने पर पुलिस ने आईटीआई निवासी पुनीत यादव पुत्र नेकराम यादव को गिरफ्तार कर लिया | उसकी फर्जी सूचना पर असगर रोड छाबनी में तब्दील हो गया|

असगर रोड पर दो पक्षों में विवाद हो गया | तभी आईटीआई निवासी पुनीत यादव ने डायल 100 को सूचना देकर कहा कि हिन्दू-मुस्लिम विवाद हो गया है| घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 के साथ ही साथ शहर कोतवाल अनूप निगम कई चौकी इंचार्ज के साथ घटना स्थल पर पंहुचे| लेकिन सूचना झूंठी निकली| जिसके बाद उन्होंने उसी नम्बर पर फोन किया जिस नम्बर से डायल 100 पर फोन कर सूचना दी गयी थी|

लेकिन उस व्यक्ति ने कहा की उसका फोन पुनीत ने लेकर सूचना दी थी| जिसके बाद पुलिस ने पुनीत को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments