Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरक्षाबंधन पर मायके जा रही महिला के जेबर लूटे

रक्षाबंधन पर मायके जा रही महिला के जेबर लूटे

फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम धीरपुर के निकट बबली पत्नी जितेन्द्र के जेबरात बाइक सबार बदमाशो ने लूट लिये और फरार हो गये| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|

थाना मेरापुर के नगला चम्पत निवासी बबली अपने पति जितेन्द्र सिंह के साथ बाइक से मायके रायपुर धीरपुर निवासी रामशंकर के घर जा रही थी| जब वह गाँव के निकट पंहुची तो काली पल्सर सबार दो बदमाशो ने उसे तमंचा लगाकर रोंक लिया और उसके झाले, चेन ,चार अंगूठी लूट ली और फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक व सीओ ने जाँच पड़ताल की| कोतवाल में बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments