फर्रुखाबाद: रविवारको सुबह जिले से जाने वाली और आने वाली ट्रेने और बसे खचाखच भरी हुई है। ट्रेन में भी काफी भीड़भाड़ थी। दोपहर के समय आने वाली बसों के यात्री एक ओर उतरने का प्रयास कर रहे थे तो दूसरी ओर उसमें घुसने के लिए लोग गेट एवं खिड़कियों पर आपाधापी करते रहे।
सुबह से ही लाल दरवाजे स्थित बस स्टैंड का नजारा और दिनों के मुताबिक अलग था। रोडवेज बसों में महिलाओं की काफी भीड़ रही। बस स्टैंड पर व उनके बाहरी गेट पर सड़क के दोनों ओर हर कोई वाहनों का बेसब्री से इंतजार कर रहा था,सोमबार को रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण रोडवेज बसों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। कोई बस के पीछे दौड़ती नजर आई तो कोई बस आने का इंतजार कर रही थी। सभी बसें हर जगह से खचाखच भरी आ रही थी। सरकार ने रोडवेज बसों में सोमबार को महिलाओ के लिये मुफ्त सफर करने की सहूलियत दे रखी है|
अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को बाजार, बस स्टैंड व सड़कों पर महिलाओं व युवतियों में उत्साह व भीड़ देखने को मिली। जितने यात्री सफर करते उससे कहीं ज्यादा यात्री स्टैंड पर ही खड़े नजर आ रहे थे। भीड़ को देखकर काफी यात्री प्राइवेट साधनों व निजी वाहनों में सफर करते देखा गया।