कैमरे की नजर में: फर्रुखाबाद का गणतंत्र दिवस समारोह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ६२वां गणतंत्र दिवस जिले में सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस लाइन में झंडा फहराया|

इससे पूर्व उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में सभी को निडर होकर कर्तव्यों का पालन करना चाहिए| समाजसेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है|

दायित्वों के निर्वाहन में ईमानदारी, कर्मठता एवं पारदर्शिता का ध्यान रखना चाहिए|

इस दौरान रखा कालेज, शकुन्तला देवी महाविद्यालय आदि कालेज के छात्रों ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये| सीपी वीएन कालेज की ओर से गंगा प्रदूषण की आकर्षक झांकी निकाली गयी|

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी जूनियर हाई स्कूल अम्रतपुर के बेहतर पीटी का प्रदर्शन करने वाली टीम को ५ हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया|

अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|

इस दौरान जिला जज विजय बहादुर यादव और एएसपी बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, सीडीओ सीपी त्रिपाठी, एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर व प्रसार निरीक्षक राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे|

जिलाधिकारी ने सेन्ट्रल जेल पहुंचकर वहां के कैदियों को फल वितरित किये| कलमकार भवन में पत्रकार सर्वेन्द्र कुमार उर्फ़ इन्दू अवस्थी ने ध्वजारोहण किया|

इस दौरान पत्रकार मोहनलाल गौढ़, उपकार मणि, ओमप्रकाश शुक्ल उर्फ़ मटल्लू, इमरान, आरिफ आदि पत्रकार मौजूद रहे|

क्रिस्चियन इंटर कालेज में स्काउट व गाईड को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|

कैमरे की नजर से गणतंत्र दिवस