फर्रुखाबाद:(नवाबगंज)बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत के साथ दरोगा से विवाद का मामला अभी ठंडा होने का नाम नही नही ले रहा है| शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ता व सांसद समर्थको ने पुतला फुंककर नारेबाजी की|
सांसद के पुत्र और दारोगा के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकडने के बाद आरोपी दारोगा मो. आसिफ को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी शनिवार दोपहर कस्बा चौराहे पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद दयानंद मिश्र का पुतला बनाया। कार्यकर्ता पुतले को कंधे पर रखकर मेन चौराहे पर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पुतला रखकर आग के हवाले कर दिया।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसपी को हटाने व झूठा मुकदमा वापस कराए जाने की मांग की। पुतले को फूंके जाने के समय सीओ मोहम्दाबाद थाने पर बैठे थे। एसपी का पुतला फुंकने की जानकारी पर पुलिस मौके पर आई। तब तक कार्यकर्ता गायब हो गए।