Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजयुमो कार्यकर्ता के साथ शराब को लेकर मारपीट

भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ शराब को लेकर मारपीट

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के केशवनगर नेकपुर कला निवासी भाजयुमो कार्यकर्ता पवन मिश्रा को कुछ दबंगो ने शराब के लिये पैसे ना देने पर जमकर पीट दिया| घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी गयी | तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच कर रही है|

पवन मिश्रा भाजयुमो का कार्यकर्ता है| उसने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती रात वह सुरजीत कटियार की दुकान के सामने पटिया पर बैठा था| तभी अरुण उर्फ़ छोटू पुत्र रमेश कटियार, हिमांशु पुत्र सीपी सिंह, बंटी श्रीवास्तव आदि आ गये| उन्होंने तमंचा निकालकर उसके सिर पर रख दिया| | उससे शराब पीने के लिये पैसे मांगे जब मना किया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर आरोपी फरार हो गये|

घटना की सूचना एसपी दयानंद मिश्रा को दी गयी| कोतवाली पुलिस में दोनों पक्षों ने तहरीर दी| पुलिस ने जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments