Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEखेत में पड़ी मिली मायके से गायब विवाहिता की लाश

खेत में पड़ी मिली मायके से गायब विवाहिता की लाश

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली व खेडा के बीच घर से गायब विवाहिता की लाश बरामद हुई| लाश पूरी तरह से गल चुकी थी| पुलिस जाँच में जुट गयी|

घटना स्थल पर मक्के के भूरे के खेत में लाश पड़ी होने की सूचना पर भीड़ लग गयी| लाश पूरी तरह से गल चुकी थी| शव के पास एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था| वही युवती के गले में फंदा भी पड़ा था| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नवाबगंज प्रदीप कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये | वही शव की शिनाख्त नवादा निवासी वीरपाल की विवाहिता पुत्री रचना के रूप में हुई| बताया गया है की महिला 30 जुलाई को ही शौच के लिये गयी थी| रचना बीते लगभग 2 माह से अपने मायके में ही रह रही थी|

थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच की जा रही है | पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत का कारण पता चलेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments