Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक तैंनाती के लिये जारी हुये दो नियुक्ति पत्र

एक तैंनाती के लिये जारी हुये दो नियुक्ति पत्र

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) क्षेत्र के विधुत शव स्टेशन पर एसएसओ पद के लिये खीचतान यंहा तक बढ़ गयी है की एक पद पर तैनाती के लिये दो नियुक्ति पत्र विभाग के लिये सिर दर्द बन गये है|

शव स्टेशन पर वर्तमान में धर्मेन्द्र प्रताप की एसएसओ पद संबिदा के पद पर तैंनाती है| लेकिन 2 अगस्त को विमू इंटर प्राइजेज की तरफ से इसी पद के लिये मोनू कुमार पुत्र भुनेश्वर सिंह को तैनात करने का अवर अभियंता राजेपुर को पत्र जारी किया| इसकी भनक लगते ही वही अधिशासी अभियंता ने विभू इंटर प्राइजेज लखनऊ के लिये पत्र जारी कर कहा है कि उपकेंद्र राजेपुर पर धर्मेन्द्र संविदा कर्मी (एसएसओ) के पद पर पुन: धमेंद्र को तैंनात किये जाने के लिये पत्र लिखा है| एक पद के लिये दो संविदा कर्मी विभाग से लेकर राजनैतिक गलियारों तक अपनी-अपनी जेक लगाने में जुटे है|

जेई रंगलाल का कहना है कि दोनों के सम्बन्ध में विचार चल रहा है| मंथन के बाद तय होगा की किसकी तैनाती की जाये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments