Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIME25 दारोगा व 192 सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल

25 दारोगा व 192 सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद: एसपी दयानंद मिश्रा ने शासन के निर्देश पर एक साल से एक ही स्थान पर डटे 25 दारोगा व 192 सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल किया है। उन्होने सभी को तत्काल तैनाती स्थल पर आमद कराने के आदेश भी दिये है|

एसपी दयानंद मिश्रा ने कंपिल में तैनात रामप्रसाद चौधरी को शमसाबाद थाने में व कमालगंज थाने में रामसनेही को कायमगंज कोतवाली,राजेपुर थाने में तैनात अमर सिंह को कायमगंज कोतवाली, देवी सिंह को मेरापुर थाना,मेरापुर थाने में तैनात दारोगा अश्वनी कुमार को फर्रुखाबाद कोतवाली, बदन सिंह को कंपिल व अमृतपुर थाने में तैनात रामबाबू को कोतवाली कायमगंज व राजेंद्र सिंह को मेरापुर थाने में तैनात किया गया है। शहर कोतवाली में तैनात दारोगा सूरज वर्मा को कमालगंज, किशनपाल को राजेपुर, अवधेश सिंह को थाना अमृतपुर व महाराज सिंह को मोहम्मदाबाद कोतवाली भेजा है। मोहम्मदाबाद में तैनात नर्मदा सिंह को कंपिल थाना, नवाबगंज में तैनात गजेंद्र ¨सह को बजरिया चौकी, कायमगंज में तैनात अंकुश राघव को मोहम्मदाबाद, विजेंद्र पाल को शमसाबाद, रामनरेश को अमृतपुर थाने में तैनाती दी गई है।

कंपिल में तैनात नरेश बाबू, रामसरन व दलवीर को कोतवाली फर्रुखाबाद भेजा गया है। शमसाबाद में तैनात दारोगा शिवकुमार त्रिवेदी को राजेपुर, श्याम बहादुर गौतम को फर्रुखाबाद कोतवाली, प्रभुशंकर को नवाबगंज, विश्राम सिंह को कंपिल भेजा है। इसके अलावा 192 सिपाहियों की तैनाती में भी फेरबदल किया है। इसमें नौ हेड कांस्टेबिल भी शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments