Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: सांसद समर्थको ने फूंका पुलिस कप्तान का पुतला

ब्रेकिंग: सांसद समर्थको ने फूंका पुलिस कप्तान का पुतला

फर्रुखाबाद: बीजेपी नेताओ और पुलिस के बीच नेबला और सांप की लड़ाई शुरू हो गयी है | आज पुलिस को खुली चुनौती देते हुये सांसद पुत्र पर दर्ज किये गये मुकदमे से आक्रोशित सांसद समर्थको ने एसपी दयानंद मिश्रा का पुतला फूंक दिया|

गुरुवार की शाम सांसद मुकेश राजपूत के घर से चंद कदम दूर जिले के पुलिस कप्तान का पुतला सांसद समर्थको ने फूंक दिया| समर्थको ने एसपी दयानंद मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की| समर्थको ने आरोप लगाया की एसपी ने अपने इशारे पर अमित राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया| उन्होंने एसपी को हटाये जाने की मांग| एसपी के पुतले ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी| उधर बीजेपी में सांसद मुकेश राजपूत परेशान है| दूसरी तरफ एसपी जिसके हाथ में जिले की लाखो जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उनकी पुलिस खुद उनका ही पुतला फूंकने से नही बचा पायी| एसपी का पुतला फूंके जाने की सूचना के बाद शहर कोतवाल अनूप निगम मौके पर पंहुचे तब तक पुतला फूंकने वाले फरार हो गये थे| सीओ सिटी शरद चंद्र शर्मा ने बताया की पुतला फूंके जाने का मामला जानकारी में आया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments