फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के खतराना में पत्रकार की पत्नी की चेन लूट कर बाइक सबार फरार हो गये| सूचना मिलने पर पुलिस फ़ोर्स मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी|
कानपुर के बिल्हौर निवासी धीरज शुक्ला एक टीवी चैनल में पत्रकार है| उनकी पत्नी कोमल अपनी बुआ शहर कोतवाली क्षेत्र के खतराना निवासी मधु पत्नी राघवेन्द्र के घर आयी थी| खतराना तिराहे पर एक बाइक पर सबार दो लुटेरो ने कोमल की गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी | पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी|
शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि महिला की चेन लूट की घटना हुए है| अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
ब्रेकिंग: महिला की चेन लूट कर बाइक सबार फरार
RELATED ARTICLES