Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवक की हत्या कर चेहरे पर डाला तेजाब

युवक की हत्या कर चेहरे पर डाला तेजाब

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां निवासी 18 वर्षीय टिंकू पुत्र महिमा चन्द्र राजपूत की हत्या कर दी गयी| उसका शव गाँव के पास खेत में पड़ा मिला| हत्यारे ने घटना को अंजाम देने के बाद युवक के सिर पर पहचान मिटने के लिये तेजाब डाल दिया| पुलिस ने जांच के बाद शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिंकू बीते मंगलवार की शाम से घर से लापता था| बुधवार सुबह उसका शव पड़ोसी गांव हसनापुर जाने वाले मार्ग के किनारे नाथूराम के खेत में पड़ा मिला। परिजनों के साथ भीड़ भी मौके पर पंहुच गयी| घटना की सूचना पर सीओ कायमगंज नरेश कुमार व थानाध्यक्ष वीरपाल तोमर मौके पर पंहुचे | भाई निरोत्तम ने बताया कि मंगलवार शाम एक फोन आया था। फोन पर बात करते करते टिकू घर से बाहर चला गया और फिर नहीं लौटकर नहीं आया। घटना पर टिंकू के शव के हाथ पीछे बंधे हुये थे| उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है। पिता दूसरी जगह रहते हैं। उन लोगों को चाचा व बाबा रामशरण ने पाला पोसा और उन्हीं के पास रहता था। टिंकू की शादी तय हो गई थी। घटना स्थल पर चेयरमैंन विजय गुप्ता ने पंहुच कर परिजनों को सांत्वना दी| थानाध्यक्ष वीरपाल तोमर ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments