Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नेताओ ने एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा

बीजेपी नेताओ ने एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा

फर्रुखबाद: बीजेपी के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता गोष्ठी में सांसद मुकेश राजपूत का मुद्दा जोरदारी से उठा | कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये एसपी को हटाने की मांग कर प्रदर्शन कर किया|

गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पर्वत सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर व अमर सिंह खटिक मंच पर मौजूद थे| उसी समय सांसद मुकेश राजपूत ने अपना भाषण शुरू किया| सांसद ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की कार्य प्रणाली पर सबाल खड़े किये| और अपने पुत्र अमित पर दर्ज किये गये मुकदमे की घोर निंदा की| तभी अचानक कार्यकर्ता आक्रोशित होकर खड़े हो गये| कार्यकर्ताओ ने एसपी दयानंद मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी|

विरोध कर रहे लोगो ने एसपी का तबादला करने की मांग की| जिसके बाद जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने सभी को शांत किया और कहा की जो कार्यकताओ का फैसला होगा वही किया जायेगा| मिथिलेश अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह राठौर, चेयरमैंन विजय गुप्ता, डॉ० प्रभात अवस्थी, भास्कर दत्त द्विवेदी,कुलदीप गंगवार, मोहन अग्रवाल, सतीश वर्मा , राजकुमार वर्मा,राहुल जैन आदि मौजूद रहे|

खुली अराजकता कर रहे बीजेपी नेता
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत व दरोगा आसिफ के बीच हुये विवाद के बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने प्रेस नोट जारी कर बीजेपी नेताओ के विषय में कहा कि वह अराजकता फैला रहे है | उन्होंने कहा कि दरोगा व सांसद पुत्र के बीच हुए घटना से यह साफ़ हो गया है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज प्रदेश में नही बची है | उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने जिस तरह से बीजेपी नेताओ के दबाब डालने के दौरान कह दिया की वह अपनी नौकरी से त्याग पत्र देंगे | इससे यह प्रतीत होता है कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि व उनके परिजन पुलिस पर किस तरह से हावी है| उन्होंने अराजकता फ़ैलाने वाले नेताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments