Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधानाध्यापिका से अभद्रता कर अभिलेख फाड़ने का प्रयास

प्रधानाध्यापिका से अभद्रता कर अभिलेख फाड़ने का प्रयास

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड के ग्राम पट्टीदारापुर के पूर्व माध्यमिक विधालय की प्रधानाचार्य से अभद्रता की गयी |उनका कहना कि दबंगोने अभिलेख भी फाड़ने का प्रयास किया गया|
कुसुम चौहान ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह पूर्व माध्यमिक विधालय में कार्यवाहक हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है | बीते 28 जुलाई को कुछ आवारा किस्म के लडकों ने उसके विधालय में घुसकर अभद्रता की और रजिस्टर छिनने और फाड़ने का प्रयास किया| हेडमास्टर ने बताया कि फिर आरोपी 29 जुलाई को आरोपी पुन: विधालय में आये और अभद्रता करने ही वाले थे तभी उनके पति आ गये और आरोपी भाग गये| उन्होंने बताया की विधालय में छात्राए भी पढ़ती है| जिससे आरोपी कभी भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments