Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिसी के दबाब में गलत काम नही करुगा चाहे इस्तीफा देना पड़े

किसी के दबाब में गलत काम नही करुगा चाहे इस्तीफा देना पड़े

फर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | वही थानाध्यक्ष मऊदरवाजा ने विवाद के दौरान बीजेपी नेताओ से साफ कह दिया की वह गलत काम किसी का भी नही करेंगे| चाहे इस्तीफा देना पड़े|

बीजेपी नेता लगातार थानाध्यक्ष राजेश पाठक को भला-बुरा कह रहे थे| बीजेपी नेताओ का कहना था की थाने में बीजेपी नेताओ को सुनी नही जाती| काफी देर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला| बाद में अधिकारियो के सामने ही थानाध्यक्ष राजेश आक्रोशित हो गये| उन्होंने बीजेपी नेताओ से साफ़ कहा कि वह किसी का भी गलत काम नही करेंगे |चाहे वह निलंबित हो, लाइन हाजिर हो या इस्तीफा ही देना पड़े| आक्रोशित थानाध्यक्ष अपने आवास पर चले गये| बाद में उन्हें किसी तरह बुलाकर लाया गया|वही एएसपी के निर्देश पर थाने में दरोगा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस जाँच में भी जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments