Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र को दरोगा ने जड़ा थप्पड़

ब्रेकिंग: सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र को दरोगा ने जड़ा थप्पड़

फर्रुखाबाद: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत को दरोगा ने जरा सा विवाद होने पर थप्पड़ जड दिया| जिसके बाद बीजेपी नेताओ आक्रोशित हो गये| घटना की सूचना पुलिस कप्तान को दी गयी|

अमित राजपूत ने बताया कि उनका थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रमन्ना गुलजारबाग में विधालय बन रहा है| जंहा जेसीबी जानी थी| जेसीबी चालक को रास्ता नही पता था| जिससे अमित जेसीबी के आगे-आगे चल रहे थे| जब वह फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट बाल्मिक मंदिर पंहुचे तो सामने से आ रहे थाना मऊदरवाजा के बजरिया चौकी इंचार्ज मो० आसिफ की गाड़ी में उनका कुर्ता फंस गया| जिससे अमित सड़क पर गिर गये| इस बात से अमित की दरोगा से कहा-सुनी हो गयी|

अमित का कहना है कि उसने दरोगा से कहा कि वह सांसद मुकेश राजपूत का पुत्र है लेकिन दरोगा अपनी बर्दी के रौब में था| उसने अमित के थप्पड़ मार दिया | मारपीट करने के बाद दरोगा मौके से चला गया| अमित ने मामले की सूचना घर पर दी| सूचना मिलने पर सांसद के ठंडी सड़क आवास पर बीजेपी नेता की भीड़ एकत्रित हो गयी| डॉ० प्रभात अवस्थी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, मोहन अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, राहुल जैन आदि पंहुचे| अभी फ़िलहाल दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है| एएसपी त्रिभुवन सिंह व सीओ सिटी ने घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल की|

सीओ सिटी ने बताया कि जाँच की जा रही है | जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments