Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंकट मोचन की शरण में शिक्षामित्र

संकट मोचन की शरण में शिक्षामित्र

फर्रुखाबाद: बीते 6 दिन से सहायक अध्यापक के पद का समायोजन रद्द होंने के बाद जिले के शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे है|सभी प्रयासों के बिफल होने के बाद मंगलवार को शिक्षामित्र संकट मोचन बजरंगबली की शरण में चले गये और उनसे नौकरी पर आये संकट को हटाने की दुआ की |

बीएसए कार्यालय परिसर में मंगलवार को एकत्रित हुये सैकड़ो शिक्षामित्रो ने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत बजरंगवली को याद किया| उनका एक बड़ा चित्र धरना स्थल पर रखा गया| जिसके बाद सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और कई घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया| शिक्षामित्रो का कहना है कि अब संकट मोचन बजरंगबली पर ही भरोसा है| जो इस संकट में उनके कार्य में बाधा को दूर करेगे|

शिक्षामित्र बेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय व यूपी प्राथमिकीय शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल यादव के नेतृत्व में शिक्षामित्रो काफी समय तक सुन्दर कांड का पाठ कर उनकी आरती उतारी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments