Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआस्था की सुगंध से महके शिवालय

आस्था की सुगंध से महके शिवालय

फर्रुखाबाद : सावन की चौथी सोमवारी को शहर कोतवाली के पीछे बने कोतवालेश्वर नाथ मंदिर में एसपी व सदर विधायक ने आरती उतार कर हर-हर महादेव, हर-हर बम-बम का उद्घोष किया|

सोमबार को शाम एसपी दयानंद मिश्रा व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने शिवलिंग की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया| इसके साथ ही साथ डा. अरविन्द गुप्त ने भी एसपी के साथ शिवलिंग की पूजा की | वह नगर के पांडवेश्वर नाथ शिवालय, द्वादश ज्योतिर्लिंग पर भी पूरे दिन जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, दूब, भांग, पंच अनाज आदि अर्पित कर लोगो ने सुनहरे भविष्य व समृद्धि की कामना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments