फर्रुखाबाद : बीते 6 दिन से बीएसए कार्यालय में अपने समायोजन को रद्द होने के बाद प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रो के बीच गये बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने सभी के आंसू पोछे और महिला शिक्षामित्रो ने उनके राखी बांधकर रक्षा का वचन भी लिया|
सोमबार को सांसद सरकार के प्रतिनिधि बनकार शिक्षामित्रो के बीच पंहुचे और कहा की शिक्षामित्रों के हित में रास्ता कैसे निकले। इस संबंध में सरकार विचार कर रही है। शिक्षा मित्रो के आन्दोलन से बच्चो अक शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही शिक्षामित्र योजना शुरू की थी। उस समय कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे, लेकिन शिक्षक पद पर समायोजन में सपा सरकार जल्दबाजी कर गई।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय, श्रवण कुमार, नागेश गंगवार, दीपक भास्कर, दल ¨सह, राजीव गंगवार, पियूष त्रिपाठी, रजत यादव व पंचम राजपूत ने भी विचार रखे। शिक्षामित्र नेताओं ने कहा कि मंगलवार को भाजपा के चुनाव संकल्प पत्र को प्रभावी करने के लिए धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।