Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTलोडर खड्ड में पलटने से ग्रामीण की मौत

लोडर खड्ड में पलटने से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी 33 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र सुमेर सिंह की लोडर खड्ड में गिरने से मौत हो गयी| परिजन शव लेकर गाँव पंहुचे जंहा कोहराम मच गया|

कुलदीप सिंह राजेपुर क्षेत्र के गांव जैनापुर से भैंस खरीदकर लोडर से घर ला रहा था| जब वह बेवर रोड पर सकवाई से आगे पेट्रोल पंप के पास पंहुचा तो लोडर अपना संतुलन खो बैठा| जिससे अनियंत्रित लोडर खड्ड में पलट गया|| जिससे कुलदीप गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और उसमे लदी भैस की भी टांग टूट गयी| उसे गम्भीर हालत में उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया जंहा से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जंहा ईएमटी पवन यादव ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लेकिन हालत में सुधार होते ना देख ईएमओ डा. अशोक कुमार ने उसे सैफई रिफर कर दिया | जब परिजन उसे सैफई ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया|

परिजन शव लेकर घर पंहुच गये |जिससे कोहराम मच गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments