Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: हेडमास्टर को लूट कर चलती कार से फेंका

ब्रेकिंग: हेडमास्टर को लूट कर चलती कार से फेंका

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम सदरियापुर मोड़ पर प्राथमिक विधालय के हेडमास्टर को कार सवार बदमाशो ने नकदी लूट कर सड़क पर फेंक दिया| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की |

जनपद कन्नौज के छिबरामऊ पीतल वाली गली निवासी कमल प्रकाश शुक्ला सिकन्दरपुर प्राथमिक विधालय में हेडमास्टर के पद पर तैनात है| सुबह लगभग 6 बजे वह अपने पुत्र सुशांत को कानपुर कोचिंग में दाखिला कराने के लिये ले जा रहे थे| वाहन के इंतजार में वह सड़क किनारे खड़े थे| तभी एक कार आकर रुकी| कार में तीन युवक व एक महिला पहले से सबार थी| उन्होंने कमल प्रकाश को कानपुर ले चलने को कहा तो वह अपने पुत्र के साथ कार में चढ़े| बदमाशो ने उनके पुत्र को कार की पीछे वाली सीट पर बैठ जाने के लिये नीचे उतार दिया | जैसे ही सुशांत नीचे उतरा अचानक वह कार लेकर भाग खड़े हुये |

बदमाशी ने करमुल्लापुर मोड़ से कमालगंज की तरफ कार दौड़ा दी| कमालगंज थाना क्षेत्र के सदरियापुर मोड़ के निकट वह हेडमास्टर से 60 हजार हजार रूपये लूट कर उन्हें सड़क किनारे फेंककर कमालगंज की तरफ फरार हो गये| मौके पर एकत्रित हुये ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी |थानाध्यक्ष संजय राय फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|कुछ देर में परिजन भी सूचना मिलने पर पंहुच गये| परिजन हेडमास्टर को लेकर चले गये |

थानाध्यक्ष ने बताया की घटना छिबरामऊ क्षेत्र की है इसलिये मुकदमा भी वही लिखा जायेगा| वह केबल यंहा फेंक गये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments