Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीओ ने दर्ज किये ग्रामीणों के बयान

सीओ ने दर्ज किये ग्रामीणों के बयान

फर्रुखाबाद: बीते दिन राजेपुर व्लाक प्रमुख सुबोध यादव सहित दस लोगो के खिलाफ बीडीसी को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसमे शनिवार को सीओ ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की और पीड़ित व ग्रामीणों के बयान दर्ज किये|

शनिवार को सीओ ओमकार सिंह ने गांव करनपुर दत्त पंहुचे उन्होंने ब्लाक प्रमुख डा. सुबोध यादव, योगेंद्र यादव ‘चन्नू’, देवेंद्र यादव ‘जग्गू’ सहित 8-10 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोरे कागज पर हस्ताक्षर न करने पर घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट करने के मामले में दर्ज किये गये मुकदमे में जाँच की| उन्होंने बीडीसी सीमा देवी के देवर बृजेश कुमार से मिलाकर पूंछतांछ की| इसके साथ ही ग्रामीणों से अलग अलग पूछताछ भी की| सीओ ने बताया कि जाँच की गयी है| जाँच पूरी होने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments