रेजगारी जमा न करने पर डिवीजन कार्यालय में धरना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय सामाजिक

फर्रुखाबाद : फ़तेहगढ़ के बिजली डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में बिजली बिल जमा करने के दौरान रेजगारी जमा ना करने पर युवाओ ने कार्यालय गेट पर धरना से कर नारेबाजी की| बाद में अफसरों ने रेजगारी जमा करने के आदेश जारी कर नोटिस चस्पा करा दिया|

मोहित गुप्ता निवासी मोहल्ला नगला दीना भोलेपुर अपना बिजली का बिल जमा करने डिवीजन कार्यालय गये थे| जंहा उन्होंने काउन्टर पर 14 सौ रूपये के बिल में 500 रूपये की रेजगारी दी| लेकिन बिल जमा कर रहे कैशियर ने रेजगारी लेने से एतराज कर दिया| जिसके बाद आक्रोशित मोहित ने अपने सहयोगीयों को भी बुला लिया| सभी ने डिबिजन कार्यालय में धरना शूरू कर नारेबाजी करने लगे| उन्होंने बिजली विभाग, जिला प्रशासन व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।साथ ही साथ यह भी कहा कि राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और धरने पर बैठे लोगो को अधिशासी अभियंता नगरीय पंकज अग्रवाल के पास ले गयी| उन्होंने वार्ता के बाद हेड कैशियर को बुलाकर रेजगारी जमा करने के आदेश दिए| इसके साथ ही अधिशासी अभियंता ने कैश काउंटर पर रेजगारी लेने संबंधी नोटिस भी चस्पा करने के आदेश दिये| इस दौरान पंकज प्रकाश, बब्बन गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, सनी जैन आदि मौजूद रहे।