Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEभाई-बहन को पुलिस ने पकड़ा तो परिजनों ने लगाया जाम

भाई-बहन को पुलिस ने पकड़ा तो परिजनों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्याम नगर निवासी भाई-बहन को पुलिस एक विवाद के चक्कर में कोतवाली ले आयी| जिससे आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया| बाद में जब दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया तो परिजनों ने जाम खोला |

श्याम नगर निवासी पूजा पत्नी रामौतार के भाई से टीटू से मोहल्ले के ही मदन पाल से विवाद हो गया | जिसके बाद पुलिस पूजा और उसके भाई को कोतवाली ले गयी| आक्रोशित पूजा के परिजनों ने मंडी रोड पर जाम लगा दिया| सूचना पर डायल 100 मौके पर पंहुची और उसने सूचना कोतवाली पुलिस को दी| सूचना मिलें के बाद शहर कोतवाल अनूप निगम मौके पर आ गये उन्होंने परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया| उन्होंने पूजा के परिजनों को बताया कि पुलिस पूजा को कार्यवाही के लिये नही वल्कि तहरीर लिखने के लिये कोतवाली ले गयी थी|

शहर कोतवाल अनूप निगम ने बताया की परिजनों ने गलत फहमी के चलते जाम लगा दिया था| पूजा की तहरीर में आरोपी मदनपाल को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर दिया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments