Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षामित्रों ने कटोरा लेकर मांगी भीख

शिक्षामित्रों ने कटोरा लेकर मांगी भीख

फर्रुखाबाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्रों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा।शनिवार को भी जिले के सैकड़ो विधालयो में ताला पड़ा रहा। छात्र स्कूल तो गए, लेकिन वहां ताला लगा देखकर उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। वही शिक्षामित्रो ने चौथे दिन कटोरा लेकर भीख मांग कर प्रदर्शन किया|

शनिवार को चौथे दिन बीएसए कार्यालय में पूर्व ही भांति शिक्षामित्र पंहुचे और धरना चालू रखा| अधिकतर महिला शिक्षामित्र अपने बच्चो को भी साथ लेकर आ आयी| जिससे वह भी गर्मी में परेशान दिखे| शिक्षामित्रो ने कहा कि 17 सालो से वह देश व समाज की सेवा कर रहे है| इसके बाद भी सरकारे उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है| जब वह 3500 मानदेय पर कार्यरत थे तो शिक्षणकार्य करने के लिये योग्य थे| जब उन्हें 35 हजार मिलने लगा तो वह अयोग्य हो गये| उन्होंने ने कहा सरकारे उन्हें तलाक जैसा समझ रही है| एक सरकार रखती है और एक सरकार आने पर तलाक दे दिया जाता है |आक्रोशित शिक्षामित्रो ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भीख मांगने का फैसला लिया| शिक्षामित्र बेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय व यूपी प्राथमिकीय शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल यादव के नेतृत्व में सभी ने कटोरा लेकर भीख ,मांगी और विरोध किया|
इस्लाम कबूल करने का वीडियो फर्जी
बीते दिनों से सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग यह दावा कर रहे है की वह शिक्षामित्र है| उनके साथ बीजेपी सरकार ने धोखा किया है| इस लिये वह बहुत जल्द इस्लाम कबूल कर लेंगे| वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया | प्रशासन और शासन में भी उस वीडियो के विषय में चर्चा तेज हो गयी| लेकिन यह पता नही चल सका है की वह बीडियो कहा का है| शिक्षामित्र बेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने बताया किसी ने फर्जी वीडियो बनाकर पोस्ट किया है| उस वीडियो में कही गयी बात का कोई भी शिक्षामित्र समर्थन नही करता है|
तैनात रहा भारी पुलिस बल
शिक्षामित्रो के आन्दोलन को देखते हुये बड़ी संख्या में फ़ोर्स शनिवार को भी बीएसए कार्यालय में तैनात रहा| अफसर पल-पल की खबर लेते रहे| लेकिन शिक्षा मित्र बीएसए कार्यालय में ही प्रदर्शन करते रहे| वह सड़को पर नही गये| जिससे पुलिस बल ने राहत की साँस ली|
बीएसए कार्यालय परिसर में चल रहा विधालय बंद कराया
सुबह बीएसए कार्यालय परिसर में चल रहे प्राथमिक विधालय पुलिस लाइन को आन्दोलन करने पंहुचे शिक्षामित्रो ने बंद करा दिया| दोपहर भोजन के बाद विधालय बंद करा दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments