Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEसुबोध यादव, जग्गू,चन्नू सहित दस पर मुकदमा

सुबोध यादव, जग्गू,चन्नू सहित दस पर मुकदमा

फर्रुखाबाद: राजेपुर विकास खंड के ग्राम करनपुर दत्त की बीडीसी को धमकाने में राजेपुर के व्लाक प्रमुख सुबोध यादव व जग्गू, चन्नू सहित आठ-दस अज्ञात लोगो के खिलाफ थाना अमृतपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

करनपुर दत्त की बीडीसी सीमादेवी पत्नी अबधेश सिंह के देवर ब्रजेश पुत्र मुन्नालाल ने कहा है कि आरोपी सुबोध यादव, जग्गू व चन्नू यादव सहित आठ दस अज्ञात लोग आये और हलफनामें पर हस्ताक्षर कराने का दबाब बनाया| मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद धारा 147,452,504,506, के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments