Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर विधायक ने खुद तोडा अपने कार्यालय का अतिक्रमण

सदर विधायक ने खुद तोडा अपने कार्यालय का अतिक्रमण

फर्रुखाबाद: आवास विकास में अतिक्रमण को लेकर सख्त जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा रहा है| जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर पालिका ने सदर विधायक व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य सहित 78 लोगो को बीते दिन ही नोटिस जारी कर दिया था| नोटिस मिलते ही सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने कार्यालय का अतिक्रमण खुद तोडा|

शुक्रवार को सदर विधायक मेजर अपने आवास विकास स्थित कार्यालय कैम्प कार्यालय पंहुचे| जंहा उन्होंने अपने समर्थको को भी बुला लिया| इसके बाद अपने कार्यलय के बाहर बने बगीचे की लोहे की जालियों को उन्होंने खुद हथौड़ा लेकर तोड़ना शुरू कर दिया| जिससे सड़क पर भीड़ लग गयी| पालिका ने मेजर के साथ ही साथ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप गंगवार, सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित व स्वागतम गेट्स हॉउस के मालिक को अतिक्रमण का नोटिस जारी किया है|

मेजर ने कहा की अतिक्रमण हटाने में सभी को सहयोग करना चाहिए| जिससे आम जनता को निजात मिल सके| नियम कानून सभी के लिये है वह चाहे विधायक हो या जनता|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments