Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeACCIDENTनाग पंचमी पर नागिन ने लिया इंतकाम

नाग पंचमी पर नागिन ने लिया इंतकाम

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) क्षेत्र के मोहल्ला चौखंडा निवासी 22 वर्षीय अन्नू गंगवार पुत्र रतिराम को नागिन ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गयी| अन्नू की मौत से कोहराम मच गया और गाँव ने नागिन की दहशत बन गयी है|

बुधवार को अन्नू खेत में चारा लेने के लिये गया था जंहा उसे काला नाग दिखाई दिया| जिसके बाद उसने उसे मौत के घाट उतारा दिया| वह चारा लेकर घर चला गया| उसके दिमाग से नाग को मारने की बात निकल गयी| लेकिन काली नागिन बदला लेने के लिये उसका उसी खेत में इंतजार करती रही| गुरुवार को दोपहर अन्नू पुन: खेत में चारा लेने गया तो पहले से घात लगाये बैठी नागिन ने उसे डस लिया| जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया| वही गाँव में नागिन की दहशत बन गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments