फर्रुखाबाद: शिक्षक पद पर हुआ समायोजन रद किए जाने से आहत शिक्षामित्रों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपना हक वापस मांगा। उग्र हो रहे शिक्षामित्रों ने जोरदार नारेबाजी की।इसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रेक भी जाम किया और फाटक खुलने नही दिया| उनका कहना था कि इस निर्णय से उनके पूरे परिवार को गहरा आघात लगा है।बीएसए कार्यालय में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सैकड़ो शिक्षा मित्रो के साथ धरना प्रदर्शन किया और सरकार को कोशा| उन्होंने कहा कि वह लोग उनकी इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षामित्र हिम्मत से काम लें और धैर्य न छोड़ें। शिक्षामित्र संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि भीख नहीं सम्मान चाहिए शिक्षक पूरा नाम चाहिए। धरने के उपरांत सभी समायोजित शिक्षक बीएसए कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जिला जेल चौराहे पर पंहुचे और जाम लगाकर रेलवे लाइन पर भी धरने पर बैठ गये|आंदोलन के दौरान शिक्षामित्र संगठनों में गुटबाजी हावी रही। रेलवे ट्रैक पर जाम लगाने को लेकर भी विवाद होता रहा।रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर शिक्षामित्रों के दो धड़े बन गए। जिला जेल चौराहा पहुंचने पर एक गुट के लोग बंद फाटक को फांदकर रेल लाइन पर बैठ गए। इसका दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक जाम करोगे तो मुकदमा कायम हो सकता है।शिक्षामित्रों ने कहा कि 24 घंटे में सरकार की ओर से शिक्षामित्रों की शिक्षक पद की नौकरी बचाने की कोई पहल न हुई तो आंदोलन उग्र हो जाएगा। शिक्षा मित्रो के प्रदर्शन को देखकर एसडीएम सदर अजीत सिंह, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट रमेश यादव के साथ ही साथ कई थानों की फ़ोर्स व पीएसी भी मौके पर आ गयी| जिसके बाद शिक्षा मित्र प्रदर्शन करते हुये फ़तेहगढ़ चौराहे पर पंहुचे और वहां भी प्रदर्शन किया| वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पर अड़ गये| इसी दौरान सीओ शरद चंद्र शर्मा आ गए। शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष ऋषिपाल यादव व वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अनुराग पांडेय ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि पुलिस दबाव न बनाए, नहीं तो साथियों के तेवर संभाल पाना प्रशासन के बस की बात नहीं होगी।