Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी नेता के घर ताले तोड़कर लाखो का माल साफ

बीजेपी नेता के घर ताले तोड़कर लाखो का माल साफ

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम सबितापुर निवासी बैंकमित्र व बीजेपी नेता के घर बीती रात चोरो ने हमला बोलकर लाखो के नकदी व जेबरात चोरी कर लिये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष ओमशरण पुत्र हंसराज राजपूत अपनी पत्नी सोनी के साथ छत पर सो रहे थे| पिता हंसराज राजपूत घर की चौपाल में सोये हुये थे| चोर घर की दीवार फांदकर आ गये और कमरे का ताला तोड़कर 2 बक्से, एक सूटकेस, एक संदूक चोरी कर ले गये| सुबह जब सोनी सोकर उठी तो चोरी की जानकारी हुई| मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| ओमशरण के अनुसार सोने का एक हार, चूड़ी,झाले, पांच अंगूठी, तीन लेडीज दो जेंट्स, पायल एक जोड़ी दो करधनी और 66 हजार रुपए नगदी चोरी चली गयी|

घटना की सूचना पर उप निरीक्षक मुनेद्र सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस को गाँव से ही कुछ दूर झाड़ियों में एक सूटकेस व छोटा संदूक पड़ा मिला| बीजेपी नेता आलोक राजपूत, बेंचेलाल व किशनू आदि भी आ गये और पुलिस से वार्ता की | पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments