Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी के पूर्व ब्लाक प्रमुख की कार से एसपी ने उतरवाये हूटर

बीजेपी के पूर्व ब्लाक प्रमुख की कार से एसपी ने उतरवाये हूटर

फर्रुखाबाद: मंगलवार शाम अचानक लाल दरवाजे पंहुचे पुलिस कप्तान को देखकर अफरा-तफरी मच गयी| उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख कार में लगे अनाधिक्रत रूप से लगे हूटर उतारा दिया|

एसपी दयानंद मिश्र शाम को सीओ सिटी शरद चंद्र शर्मा के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पंहुचे उन्होंने रोडबेज बस अड्डे के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर पंहुचे और पेट्रोल पम्प कर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि बस अड्डे के सामने किसी भी कीमत पर डग्गामार वाहन नही भरे जायेगे| यदि भरे गये तो कार्यवाही होगी| इसके बाद उनकी नजर भाजपा नेता व् पूर्व ब्लाक प्रमुख कोकिला राजपूत की कार पर पड़ी। जिसमे हूटर लगाये हुये थे| कार पर काली फिल्म भी लगी थी| एसपी ने तत्काल उससे हूटर उतारने को कहा और उसे हटवा दिया| इसके साथ ही काली फिल्म भी उतरावा दी|

एसपी ने बताया की निरीक्षण अभियान चलाया गया था| पुलिस के सड़क पर दिखने से अपराधियों के हौसले कम होंगे| इस लिये वह सड़क पर निकले|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments