Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी नेता पर कार्यवाही के लिये स्वास्थ्य कर्मियों ने थाना घेरा

बीजेपी नेता पर कार्यवाही के लिये स्वास्थ्य कर्मियों ने थाना घेरा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे की सीएचसी में तैनात बीपीएम के साथ कस्बे के बीजेपी नेता के साथ हुई मारपीट ने अब राजनैतिक रंग पकड़ लिया है| एक तरफ बीपीएम के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मी संगठन के नेता थाने पंहुचे तो वही बीजेपी नेता की पैरवी में पार्टी के आलाधिकरियो के लगने से पुलिस कार्यवाही से पीछे हट रही है|बीते दिन कस्बा निवासी भाजपा नेता मुनेश सक्सेना पुत्र सतेन्द्र के साथ बीपीएम ज्योति सिंह व उसके पति इंद्रजीत का विवाद हो गया था |जिसके बाद हुई मारपीट में भाजपा नेता ने बीपीएम को पीट दिया| बीपीएन ने आरोपी पर गाली-गलौज व अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था| पूरा मामला एक प्रसूता की जबरन छुट्टी कराने को लेकर हुआ था| मारपीट में बीपीएम घायल भी हो गयी थी| उसने पुलिस को तहरीर दी| वही बीजेपी नेता ने मारपीट करने और नकदी व मोबाइल लूट लेने का आरोप दी गयी तहरीर में लगाया|

सोमबार को बीपीएम ज्योती के साथ घटना होने की खबर मिलते ही राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के प्रभारी अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार के साथ कई दर्जन स्वास्थ्य कर्मी थाने पंहुचे| उन्होंने सामूहिक रूप से एक तहरीर और दी| जिसमे सीएचसी कर्मी डॉ० पुनित पाण्डेय, विजय शंकर, राजआर्य अग्निहोत्री आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता मुनेश सक्सेना अस्पताल परिसर में अक्सर आकर गाली-गलौज करते है| कई कर्मिचारियो को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है| पूर्व में हुये एक विवाद के दौरान डॉ० सुधीर को जान से मारने की धमकी दे चुका है|

बीजेपी नेता पर कार्यवाही ना होने से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है यदि कार्यवाही नही हुई तो वह आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे| आरीफ, ज्योती,डॉ० कल्पना, डॉ० विशाल, डॉ० अनिल, डॉ० विवेक, आशुतोष आदि दर्जनों कर्मी थाने पंहुचे और कार्यवाही की मांग की| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी असरदार बीजेपी नेता का फोन आ जाने से पुलिस कार्यवाही नही कर रही|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments