Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबीपीएम व उसके पति से बीजेपी नेता की मारपीट

बीपीएम व उसके पति से बीजेपी नेता की मारपीट

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे के सीएचसी पर तैनात महिला बीपीएन व उसके पति के साथ बीजेपी नेता का विवाद हो गया| दोनों में मारपीट भी हो गयी| दोनो पक्षों ने जबाबी तहरीर दी है|

कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के जेएनबी रोड निवासी स्वास्थ्य कर्मी (बीपीएम) ज्योती सिंह पत्नी इंद्रजीत सिंह अपने डियूटी पर तैनात थी| तभी राजेपुर के बीजेपी नेता नुनेश सक्सेना पुत्र सतेन्द्र आ गये| उनका ज्योती से विवाद हो गया | विवाद के दौरान ही ज्योती के पति इंद्रजीत भी आ गये| जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी| बीजेपी नेता ने 7000 हजार रूपये व मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया| वही महिला बीपीएम ने अपने साथ मारपीट,अभद्रता करने का आरोप लगाया|

दोनों पक्षों की जबाबी तहरीर पुलिस को मिल गयी| थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments