Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदुग्ध विक्रेता के घर लाखो के नकदी-जेबर साफ़

दुग्ध विक्रेता के घर लाखो के नकदी-जेबर साफ़

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नरकसा निवासी दुग्ध विक्रेता राकेश मिश्रा के घर बीती रात चोरो ने लाखो की नकदी जेबर पर हाथ साफ़ कर दिया | घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|राकेश मिश्रा ने बताया कि वह दूध बिक्री के काम के साथ ही साथ मिठाई बनाने का कार्य भी करते है |बीती रात वह अपनी पत्नी उमादेवी, पुत्र अम्भुज, नितिन,बैभव के साथ छत पर सो रहे थे| नीचे कमरे में अम्भुज की पत्नी रूचि और उसका पुत्र केशव सो रहा था| रात लगभग 2;30 बजे अम्भुज छत से नीचे उतरा तो मेंन गेट का ताला खुला हुआ था| जब कमरों में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था| अम्भुज ने अपने परिजनों को उठाया और पुलिस को सूचना दी|

सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह, डॉग स्कोट व फिल्ड यूनिट के लोग मौके पर आ गये| खोजी कुत्ता से पुलिस ने चोरो तक पंहुचने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नही लग सका| राकेश मिश्रा ने बताया की उनकी डेढ़ लाख की नकदी और एक हार, 3 जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी झाले, चार अंगूठी चोरी गयी|

चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments