Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनगर निगम गाजियाबाद लिखा ट्रक बालू खनन में सीज

नगर निगम गाजियाबाद लिखा ट्रक बालू खनन में सीज

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पुलिस ने अवैध बालू खनन करने के चलते नगर निगम गाजियाबाद लिखा ट्रक पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया| आरोपी चालक को भी दबोच लिया गया है|

शुक्रवार सुबह पुलिस ने सिवारा रोड की तरफ से बालू भरकर आ रहे ट्रक को देखकर रोंक लिया| उस पर नगर निगम गाजियाबाद लिखा था| पुलिस ने ट्रक के चालक रुपेंद्र सिंह पुत्र राकेश सिंह ग्राम समैचीपुर निवासी थाना नवाबगंज का शांति भंग में चालान कर दिया| वही पुलिस ने ट्रक को बालू खनन की धारा 207 में सीज कर दिया| ट्रक पर एक सफेद चिट लगी हुई थी जिस पर लिखा था सरकारी सेवा नगर निगम गाजियाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments