Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में मरीज की मौत पर हंगामा

संदिग्ध हालत में मरीज की मौत पर हंगामा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के पश्चिमी गौटिया निवासी 28 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र सोनपाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी| जिस पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक की पत्नी मीना ने बताया की नरेन्द्र को बीते दिन बुखार व दर्द की शिकायत मिलने पर जमापुर स्थित सूरज नर्सिंग होम में भर्ती किया था| शुक्रवार को सुबह अस्पताल के चिकित्सक डॉ ० बैभव पाठक ने कहा की नरेन्द्र का अल्ट्रासाउंड होना है| जब नरेन्द्र को अल्ट्रासाउंड के लिये एम्बुलेसं में लिटाया तो मीना ने साथ चलने को कहा लेकिन उसे जाने नही दिया गया|

शाम 4 बजे एम्बुलेश में उसकी लाश आयी| लाश देख परिजन भड़क गये |उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया | विवाद बढने पर मृतक के बहनोंई सुरजीत ने डायल 100 पर फोन किया| कुछ देर बाद ही थानाध्यक्ष राज बहादुर सिंह मौके पर आ गये | उन्होंने जाँच पड़ताल की |इससे पूर्व अस्पताल कर्मी फरार हो गये | दरोगा धर्मवीर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि जाँच की जा रही है | जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments