Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEहिन्दू महासभा नेता का पेट्रोल पम्प कर्मियों से विवाद

हिन्दू महासभा नेता का पेट्रोल पम्प कर्मियों से विवाद

फर्रुखाबाद: शहर के ठंडी सड़क आईटीआई चौराहे के निकट स्थित पेट्रोल पम्प पर हिन्दू महासभा के नेता से घटतौली का आरोप लगाया जिस पर विवाद हो गया | बाद में बीच बचाव कर मामले को सफा-दफा कर दिया गया |

मोहल्ला छाबनी निवासी हिन्दू महा सभा नेता राकेश वाथम अपनी बाइक से पेट्रोल डलाने के लिये पम्प पर गये | जंहा पम्प का कर्मी नोजल बाइक टंकी में अंदर डाल कर पेट्रोल देने लगा| जिस पर राकेश भड़क गये और उन्होंने इस बात पर आपत्ति कर दी की नोजल टंकी में पूरा क्यों डाला गया | इसके बाद कर्मियों में साथ विवाद शुरू हो गया| विवाद होता देख पेट्रोल पम्प के मालिक आ गये| उनसे भी राकेश की तीखी झड़प हुई|

बाद में कुछ लोगो ने मिलकर विवाद समाप्त करा दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments