Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeACCIDENTजरारी के युवक को गुजरात में ट्रक ने कुचला

जरारी के युवक को गुजरात में ट्रक ने कुचला

फर्रूखाबाद:(कमालगंज) थाना जहानगंज क्षेत्र के जरारी निवासी 27 वर्षीय हासिम पुत्र शहनूर की गुजरात में एक ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी| पैत्रक गाँव में सूचना मिलने के बाद मातम झा गया|

परिजनों ने बताया की हासिम गुजरात के बडौदा में सब्जी बेचने का काम करता था| सुबह वह सब्जी मंडी से सब्जी पैदल खरीदने के लिये जा रहा था| तभी उसे ट्रक ने रौंद दिया| जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| हासिम का विवाह भी बोते 11 मई को हुआ था|

हासिम की मौत की खबर विकास खंड कमालगंज के ग्राम जरारी आयी तो परिजनों में कोहराम मच गया| पत्नी नूरी का रो-रो कर बुरा हाल था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments