Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्रधानी की रंजिश में घर में घुसकर बेल्टो से पीट फायर झोंके

प्रधानी की रंजिश में घर में घुसकर बेल्टो से पीट फायर झोंके

फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के जेएनबी रोड निवासी छविराम राठौर पुत्र विजय बहादुर के घर प्रधानी की रंजिश में घर में घुसकर दबंगो ने जमकर मारपीट की| इस दौरान फायरिंग भी की गयी| आरोपी की दो बाइके भी इस विवाद में तोड़ी गयी| पुलिस ने घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| घटना पर पुलिस तैनात कर दी गयी|
छविराम ने बताया की वह कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम करनपुर ज्योता निवासी है| बीते कुछ समय से ही वह जेएनवी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट अपना मकान बनाकर डेयरी चला रहे है| उन्होंने कहा कि बीते प्रधानी के चुनाव में आरोपी राहुल ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था| उन्होंने राहुल की मदद ना करके वर्तमान प्रधान सुधीर सिंह की मदद की और वह चुनाव जीत गये| जिसके बाद राहुल और उसके परिजन रंजिश मानने लगे|

शुक्रवार को राहुल अपने साथ शिवकुमार, गोपाल व राजेन्द्र को लेकर आये और घर में घुसते ही विवाद शुरू कर दिया| देखते ही देखते आरोपियों ने अपनी बेल्ट उतार कर पीटना शुरू कर दिया| पथराव के साथ ही साथ फायरिंग भी हुई| विवाद के बीच आरोपियों की दो बाइक टूट गयी| घटना की सूचना पर कोतवाल फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुची और विवाद कोई शांत कराया| घायल छविराम, पड़ोसी सतेन्द्र सिंह, पत्नी राखी और माँ बिट्टाना का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया | छविराम सिंह ने घटना में पत्नी राखी के जेवरात लूटने का आरोप लगाया|

प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया की फायरिंग नही हुई है| आरोपियों ने मारपीट की है | घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments