Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत

ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछियाना निवासी 50 वर्षीय केशराम सक्सेना को बीती रात ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी | सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

बीती रात लगभग 10 बजे केशराम अपने घर के बाहर पालिका द्वारा लगाये गये आरो से पानी भरने के लिये गया था| जब वह सड़क पार कर रहा था उसी समय ट्रक ए उसके टक्कर मार दी |जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसका पुत्र अंकित रात को उसे गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल लाया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| ट्रक व चालक रजनीश पुत्र सूरज निवासी अबनपुर मूढ़गाँव व उसकी गाँव के हेल्पर विपिन कुमार को हिरासत में ले लिया|

घटना के बाद मृतक की पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री पूनम व सीता के साथ ही साथ अन्य परिजन लोहिया अस्पताल आ गये| मृतक के भाई रामकृष्ण ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 279.,304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| शुक्रवार को कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने शव का पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments