Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिशोर को थाने उठा लायी आशा ज्योति टीम

किशोर को थाने उठा लायी आशा ज्योति टीम

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओ की सुरक्षा और उन्हें सही परामर्श देने के लिये चालू की गयी आशा ज्योती टीम एक किशोर को उठा लायी | जब वह थाने पंहुचे तो पुलिस ने विवाद हो गया| प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यह अपराध की श्रेणी में आता है कि कोई व्यक्ति किसी को उसके घर से उठा लाये| काफी देर दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रही|

बाल कल्याण समिति के चेयरमैंन डॉ० रंजीत ने बताया की बीते दिन ढीलाबल चौराहा निवासी युवती ने हेल्प लाइ नम्बर 181 पर फोन किया था| जिसके बाद फैसिलेटर शिखा व ज्योती के साथ डॉ० रंजीत भी उसके घर गये| आरोपी मौके पर ना मिलने पर उन्होंने आरोपी के नाबालिक पुत्र को जबरन गाडी में बिठा कर थाने उठा लाये| उधर किसी ने पुलिस को किशोर का अपहरण कर लिये जाने की सूचना पुलिस को दे दी| पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया|

थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने इस पर आपत्ति कर दी और कहा कि वह किस कानून के तहत किशोर को उठा लाये| जिस पर टीम का प्रभारी निरीक्षक से विवाद हो गया | टीम पुलिस के सबालो का जबाब नही दे पायी| उसी बीच बाल कल्याण समिति न्याय पीठ के मजिस्ट्रेट नरेश सिंह यादव भी थाने आ गये | पहले उन्होंने अपने को मजिस्ट्रेट का रुतबा देखाटे हुये पुलिस को दबाब में लेने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सबालो पर वह भी उलझ गये| बाद में टीम ने अपनी गलती मानी और कहा की उन्हें किशोर को उठाकर नही लाना चाहिए था| जिसके बाद विवाद शांत हुआ|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments