Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराम के राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी ने चलाई आतिशबाजी

राम के राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी ने चलाई आतिशबाजी

फर्रुखाबाद: रामनाथ कोविंद के 14 वें राष्ट्रपति का चुनाव जितने की सूचना आते ही कार्यकर्ताओ ने जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया| चौक पर मिष्ठान वितरण के साथ ही साथ आतिशबाजी चलाकर कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी का इजहार किया|

बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ चौक पर एकत्रित हुये| जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारी बहुमत के साथ रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने से कार्यकर्ताओ के भारी ख़ुशी है| यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है कि कोविंद कानपुर के मूल निवासी है| बीजेपी में कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति का हो आगे बढने का मौका देती है| नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि नये राष्ट्रपति के रूप में चुने गये कोविंद ने राजनीति के नाम पर समाज सेवा ही की है| कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी चलाने के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया | सुधांशु दत्त द्विवेदी, डॉ० प्रभात अवस्थी, भू देव सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह राठौर, रुपेश गुप्ता, प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी, नरेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments