Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: लोहिया आवास के टैंक में डूबकर मासूम की मौत

ब्रेकिंग: लोहिया आवास के टैंक में डूबकर मासूम की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी 7 वर्षीय शारिक पुत्र मुईद की लोहिया आवास के टैंक में डूबकर मौत हो गयी| परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

मृतक के परिजनों ने बताया कि तारिक दोपहर से गायब था| घर वालो ने समझा की वह गाँव में खेल रहा होगा| जब शाम होने तक वह नही लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की| तभी परिजनों उसकी लाश गाँव में बने लोहिया आवास के लेट्रिंग टैंक में तैरती मिली| परिजनों ने शव बाहर निकाला| घटना के बाद तारिक की माँ रुबीना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| शरीक नगला दाऊद स्थित एनबीके पव्लिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था|

खबर लिखे जाने तक कोई अफसर मौके पर नही पंहुचा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments