Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्लाक समन्वयको की नियुक्ति में घपलेबाजी

व्लाक समन्वयको की नियुक्ति में घपलेबाजी

फर्रुखाबाद: नेहरु युवा केंद्र में हो रही व्लाक समन्वयको की नियुक्ति पर विधार्थी परिषद से सबालिया निशान लगा दिये है| एबीवीपी ने नियुक्ति में घोर अनिमियतता होने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है|

सह विभाग संयोजक अभिषेक वाथम के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरु युवा केंद्र पर जिला समन्वयक द्वारा व्लाक समन्वयको की नियुक्ति में जमकर अनियमितता हो रही है| शासनादेश के हिसाब से आरक्षण के नियमो को ताक पर रखा जा रहा है| आरोप लगाया की जिला समन्वयक के द्वारा पैसे लेकर नियुक्ति की गयी| संगठन ने जाँच कर कार्यवाही की मांग की है| जिला संयोजक आकाश वाजपेयी, शिवम् शर्मा, नितीश यादव, चमन दुबे , अनुज वाथम दिलीप सोमबंशी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments