फर्रुखाबाद : समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव रंजन ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर मंदिर की भूमि हड़पने का आरोप है|
रामचंद्रजी महाराज व सीता महारानी मंदिर के महंत बाबा गंगादास नागा बाबा निवासी मऊदरवाजा हाथीपुर ने याचिका में कहा कि मंदिर में लगी भूमि पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पति रामकिशन राजपूत ने खटकपुरा निवासी कयामुद्दीन, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पुठरी भिघौरा निवासी बलराम दास चेला बाबा पुरुषोत्तम दास व दो अज्ञात व्यक्ति से साठगांठ कर ली और भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया। वादी ने यह भी कहा कि बीते 13 मई 2017को उर्मिला राजपूत अपने पति डॉ० रामकृष्ण के साथ आयी और कब्जा करने लगी|जब मना किया तो जान से मारने की धमकी दी|