Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीणों ने उपकेंद्र पर डाला ताला

ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर डाला ताला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) खिमसेपुर के ग्रामीणों ने सुबह बिजली उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली अव्यवस्था के विरोध में ताला डाल दिया| ग्रामीणों ने कहा की ट्रिपिंग व फाल्ट के चलते मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

उपकेंद्र पंहुचे आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली अव्यवस्था के विरोध में एसएसओ कुलदीप को बाहर निकालकर उपकेंद्र पर ताला डाल दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता व नये संविदा कर्मी बिजली व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते। विभाग पुराने संविदा कर्मीयों को पुन: काम पर रखे| आक्रोशित ग्रामीणों की ताला डालने की सूचना मिलते ही अवर अभियंता अजय कुमार कई घंटे मौके पर आये और ग्रामीणों ने वार्ता की| इस दौरान उनकी ग्रामीणों से नोकझोंक हो गयी| अवर अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि संविदा कर्मियों का टेंडर दूसरी फर्म के नाम हो जाने से अब 50 वर्षो से ऊपर के संविदा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है| उनका कहना है कि ट्रांसमिशन से कटौती होने के कारण बिजली नहीं मिल पा रही है| बाद में समझाने पर ग्रामीण चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments