फर्रुखाबाद:( कमालगंज) : बीते दिन थाना क्षेत्र के गांव कैंटाह निवासी 22 वर्षीय संजो देवी पत्नी मान सिंह की मौत फांसी लगने से हो गयी थी|लेल्किन घटना संदिग्ध मानी गयी | पुलिस ने मृतका के पिता ने पति सहित 9 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया|
संजो देवी का सोमवार को घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मृतका के पिता रामनिवास निवासी जनपद इटावा थाना ऊसराहार भरतपुर खुर्द ने पति मान सिंह, सास गंगा देवी, ससुर रतीराम, जेठ मदारी तथा दो जेठ व तीन जेठानी नाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में कहा कि दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर ससुराली आए दिन पुत्री का उत्पीड़न कर मारपीट करते थे। जिसमें कई बार सुलह समझौते किए गए। सोमवार को आरोपियों ने पुत्री के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को फांसी पर लटका दिया।
पुलिस ने मौके से मृतका की सास गंगा देवी को हिरासत में ले महिला थाने भेज दिया है।